इस साल से आसान होगा 12वीं का मैथ्‍स पेपर: CBSE

CBSE ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर कहा है कि इस साल से कक्षा 12वीं का मैथ्‍स पेपर पिछले सालों की तुलना में आसान होगा.

Advertisement
BOARD EXAMS BOARD EXAMS

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

पिछले साल के बोर्ड एग्‍जाम में कई छात्रों ने शिकायत की थी कि 12वीं कक्षा का मैथ्‍स पेपर काफी लंबा और कठिन था. इसलिए वे समय में उसे पूरा नहीं कर सके थे. अब CBSE ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर कहा है कि वे इस साल से मैथ्‍स के पेपर को आसान बनाएंगे.

9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Advertisement

ऐसा होगा पेपर का नया पैटर्न
शॉट-आंसर टाइप क्‍वेश्‍चंस-इस बार ऐसे छोटे प्रश्‍न आएंगे जो 2 अंक के होंगे और उनमें संक्षिप्‍त उत्‍तर लिखना होगा.
HOTS को 10 अंक-हायर-ऑर्डर थिंकिंग स्किल्‍स यानी HOTS के प्रश्‍न 10 अंक के होंगे. ये दो सेक्‍शंस में बंटे होंगे- 6 अंक और 4 अंक वाले प्रश्‍नों में.

ICSE, ISC एग्‍जाम्‍स कैंसिल, जल्‍द जारी होगी नई डेटशीट

गौरतलब है कि इस साल मैथ्‍स का पेपर 20 मार्च को होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement